न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। दुर्गा पूजा में शांति व्यवस्था को लेकर पत्थलगड़ा प्रखंड अंतर्गत दक्षिणेश्वरी भगवती मंदिर, शुभाष चौक पत्थलगड़ा, नोंनगांव, कुलेश्वरी मंदिर कुब्बा व नवाडीह दुर्गा पूजा पंड़ालों व मूर्ति विसर्जन स्थल का बीडीओ कलिंदर साहू व सीओ उदल राम ने निरीक्षण किया। बीडीओ व सीओ ने निरीक्षण के दौरान पंडाल की सुरक्षा से संबंधित जानकारी पूजा समिति के पदाधिकारियों से लेने के साथ विधि व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देष दिए। बीडीओ ने अष्टमी रात्रि से लेकर विजय दशमी तक मेन रोड से बड़े वाहनों के लिए नो एंट्री का पालन करने का निर्देश दिया। सीओ ने कहा कि मेला व रावण दहन के दिन सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था व हुड़दंग मचाने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी। मूर्ति विसर्जन के समय स्थल पर लाइट आदि की व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। मौके पर दंडाधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष संदीप कुमार सुमन उर्फ महेश दांगी, सिंघानी मुखिया राधिका देवी, पंचायत सचिव राकेश प्रसाद, दुर्गा पूजा महासचिव के अरविंद ठाकुर, कोषाध्यक्ष उदय अग्रवाल, पत्रकार सुनिल कुमार दांगी, समाजसेवी गंदोरी राम दांगी, नरेश पांडेय, संजय ठाकुर, संजय सोनी, दुर्गेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि संजय दांगी आदि उपस्थित थे।
बीडीओ व सीओ ने पूजा पंडाल का किया निरीक्षण, दिए अवश्यक दिशा निर्देश
For You