न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित ठाकुरबाडी प्रांगण में शारदीय नवरात्रि के सातवें दिन संध्या कार्यक्रम डांडिया गरबा नृत्य का शुभारंभ सिमरिया विधानसभा के भावि प्रत्याशी सह जेजएमएम नेता मनोज कुमार चंद्रा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर समाजसेवी युवा नेता बैद्यनाथ कुमार दांगी, समाजसेवी यदुनंदन पांडेय, बिनोद ठाकुर, कामदेव दांगी, भूनेश्वर दांगी, सिमरिया मुखिया संघ अध्यक्ष विनोद महतो आदि मुख्य रूप से शामिल थे। वक्ताओं ने कहा कि गिद्धौर जैसे गांव में इतनी भव्य और आकर्षक पंडाल, साज सजा पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय है। इसे निरंतर बनाए रखने के लिए ग्रामीणों से अपील की तथा डांडिया गरबा नृत्य के कलाकारों से अन्य क्षेत्र में भी परिश्रम और मेहनत कर माता-पिता और समाज का नाम रोशन करने की बात कही।
डांडिया गरबा नृत्य कार्यक्रम में शामिल हुए जेएमएम नेता मनोज चंद्रा
For You