न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के ऊपर टोला निवासी अनिल कुमार दांगी के 14 वर्षीय पुत्र अनिकेश कुमार ने 25 दिन में माता दुर्गे का स्केच बनाया है। अनिकेश कुमार ने बताया कि 250 पेपरों को लकड़ी के कोयले से रंग कर 100 स्क्वायर फीट में स्केच बनाया है। इसे बनाने में कुल 15 सौ रुपए खर्च आया है। अनिकेश इंदुमतिटिब्डेवाल विद्या मंदिर चतरा के आठवीं का छात्र है। बताया की पेंटिंग करना मुझे काफी अच्छा लगता है। उसने पेंटिंग का कार्य मोबाईल के माध्यम से सिखा है। पेंटिंग के क्षेत्र में और अधिक बेहतर करने का मन बनाया है। इस स्केच को देखने के लिए काफी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। अनिकेश के पिता गिद्धौर मुख्य चौक में कपडे की दुकान चलाते हैं। वहीं किशोर के स्केच को देखकर लोग जमकर सराहना कर रहे हैं।
14 वर्षीय किशोर ने ढाई सौ कागज पर बना दिया माता दुर्गा का स्केच, लोग कर रहे सराहना
For You