पुलिस मुठभेड़ में टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर समेत दो ढेर, एक गिरफ्तार, 1 एके-47 राइफल, 1 देसी कट्टा, 3 जिंदा गोली, 1 बाइक व चार मोबाइल बरामद, डीजीपी ने पसी कर दी जानकारी

0
389

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिले के सदर, कुंदा तथा वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के सीमा पर अवस्थित गनियां तेरी जंगल में बुधवार रात पुलिस मुठभेड़ में टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर हरेंद्र गंझू उर्फ रामदास भोक्ता उर्फ सुरेश गंझू उर्फ धूमेश्वर गंझू उर्फ नेताजी व सहयोगी ईश्वरी गंझू उर्फ घुटारी गंझू पिता स्वर्गीय भूआली गंझू मारा गया। वहीं गोपाल गंझू पिता चोखन गंझू ग्राम गुबे थाना वशिष्ठ नगर को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। मारे गए नक्सलियों के पास से एक एके-47 राइफल, एक देसी कट्टा, तीन जिंदा गोली, 1 मिस फायर गोली, 1 मोटरसाइकिल तथा चार मोबाइल बरामद किया गया।

मारा गया हरेंद्र गंझू पिता बुधन गंझू चतरा सदर थाना क्षेत्र के देवरिया ईश्वरी गंझु भुटकुइया कारीमांडर थाना कुंदा का रहने वाला था। उपरोक्त जानकारी गुरुवार पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता तथा हजारीबाग पुलिस महानिरीक्षक सुनील भास्कर ने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार ने राज्य को नक्सल मुक्त राज्य बनाने का संकल्प लिया है। इसी संकल्प को धरातल पर उतरने के लिए पुलिस द्वारा नक्सली संगठन तथा अपराधियों के खिलाफ चौतरफा कार्रवाई की जा रही है और नक्सली संगठनों के विरुद्ध निरंतर सफलताएं भी मिल रही है। आगे बताया कि पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पाण्डेय को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सली सबजोनल कमांडर हरेंद्र गंझू अपने दस्ते के साथ सदर थाना क्षेत्र के मंगर दाहा जंगली क्षेत्र में भ्रमणशील है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में है। सूचना के सत्यापन हेतु एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया और त्वरित कार्रवाई करते हुए सघन छापामारी अभियान के दौरान गनियोतरी के जंगली क्षेत्र में टीएसपीसी उग्रवादी दस्ता के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई। जिसमें संगठन का सब जोनल कमांडर हरेंद्र तथा दस्ता सदस्य ईश्वरी मारा गया। जबकी दस्ता सदस्य गोपाल को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। आगे बताया कि बीते 8 फरवरी को मुठभेड़ क्षेत्र में ही पोस्ता विनष्ट कर लौट रहे पुलिस टीम पर घात लगाकर हमला करने में हरेंद्र गंझू का दस्ता शामिल था। जिसमें पुलिस के दो जवान सिकंदर सिंह तथा सुकन राम शहीद हो गए थे।