वेलवरण पूजा के साथ माता की प्रतिमा का अनावरन

0
206

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ के विभिन्न पूजा पंडालों में गाजे-बाजे के साथ बुधवार वेलवरण मां की पूजा के साथ माता भगवती के प्रतिमा सहीत अन्य देवी देवताओं का प्राण प्रतिष्ठा किया गया। श्रद्धालुओं ने वेलवरण मां को वेल के पेड़ से विधिवत पूजा अर्चना कर पूजा पंडाल लया। जहां एक वेल, भतुआ, गड्डी, ईख व जाफर की बलि दी गयी। इस दौरान श्रद्धालुओं ने जय मां दुर्गे, सच्चे दरबार की जय, माता रानी की जय, माता रानी की जय के नारे लगा रहे थे। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में पूजा समिति अध्यक्ष राजेश कुशवाहा, उपाध्यक्ष प्रनाथ दांगी, सचिव मुकेश कुमार, जितेंद्र कुमार जीतू, कोषाध्यक्ष मंटू कुमार, प्रवक्ता मनोज कुमार वर्मा, परमेश्वर दांगी, मीडिया प्रभारी घनश्याम कुमार दास, मुखिया निर्मला देवी, पंचायत समिति सदस्य सरिता देवी, चंदा देवी, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुशवाहा, प्रभात कुमार सोनू, वैद्यनाथ दांगी, विकास कुमार, विक्की कुमार, यदुनंदन पांडेय, बिनोद ठाकुर समेत काफी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु शामिल थे।