
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्ययल सभागार में बुधवार को पंचायत क्रियान्वयन समिति की बैठक आयोजित की गई थी। पर बैठक में अधिकारी की उपस्थिति नहीं होने के कारण बैठक स्थगित कर आगामी 18 अक्टूबर को बैठक की तिथि का निर्धारण किया। जिससे प्रमुख अनिता यदाव, उपप्रमुख प्रितम यदाव, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा समेत अन्य ने नाराजगी व्यक्त की। प्रमुख अने बताया कि बैठक में अधिकारी नही पहुंचे इसकी सारी जिम्मेवारी कार्यालय प्रधान सहायक माल्टो व पंचायत सचिव दिगम्बर पांडेय की है। बैठक में सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा, पुलिस अवर निरीक्षक सोनी खलको, एमओ जौन कुमार मरांडी व समिति सदस्य पहुंचे थे।