न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। सिमरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक किसुन दास का विरोध उनके ग्रह प्रखंड टंडवा में ही हो रहा है। बुधवार को सीसीएल के आम्रपाली परियोजना से विस्थापित-प्रभावित टंडवा प्रखंड के कुमरांग गांव के रैयतों में जबरदस्त आक्रोश व्यक्त करते हुवे भाजपा विधायक श्री दास मुर्दाबाद, आम्रपाली परियोजना में दलाली करना बंद करो, विस्थापितों का हक अधिकार लूटना बंद करो जैसे गगनभेदी नारे लगाते हुवे पुतला दहन किया। स्थानीय निवासी युगल ठाकुर ने कहा कि आम्रपाली कोल परियोजना खुले दस वर्ष हुवे हैं, बाहरी मालामाल और स्थानीय कंगाल हो गये हैं। क्षेत्र में विभिन्न आउटसोर्सिंग कंपनियों द्वारा स्थानीय कामगारों का घोर शोषण किया जा रहा है। वहीं विधायक मूकर्दक होकर लोगों को गुमराह कर अबतक उन्होंने केवल अपना रोटी सेंका है। आम्रपाली परियोजना क्षेत्र में रोजी-रोजगार समेत अन्य मुद्दों को लेकर पूर्व में ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन सौंपे महीनों बीत गए, बावजूद कोई सुध नहीं ली गई है। बहरहाल स्थानीय लोगों में व्याप्त आक्रोश ने सियासी पारे को बढ़ा दिया है। पुतला दहन में गणेश प्रसाद, राहुल कुमार, संतोष कुमार समेत अन्य शामिल थे।