गैरमजरूआ भूमि पर सीआई ने लगाया बोर्ड

0
582

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित ग्रामीण बैंक के समीप गैरमजरूआ भूमि पर बुधवार को सीआई प्रमोद कुमार सिन्हा ने बोर्ड के साथ उक्त स्थल को तार से घेरवा दिया। सीआई ने बताया कि सिमरीया अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर उक्त गैरमजरूआ भूमि पर बोर्ड के साथ तार से घेराव किया गया है। मालूम हो कि उक्त जमीन पर गांव के रतन दांगी का पहले से घर था। जिसे तोड़कर नवनिर्माण कार्य कराया जा रहा था। इसी बीच कपिल कुमार के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया। मामला अंचल से लेकर अनुमंडल तक पहुंचा। जिसे लेकर सिमरीया अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर सीआई ने उक्त गैरमजरूआ भूमि पर बोर्ड के साथ तार से घेरवा दिया।