Wednesday, October 23, 2024

अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के रोक थाम हेतु खनन टास्ट फोर्स की बैठक सम्पन्न, उपायुक्त ने संबंधितों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। समाहणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त रमेश घोलप की अध्यक्षता में खनिजों के अवैध खनन, परिवहन व भंडारण के रोक थाम हेतु जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स समिति की बैठक हुई। जिसमें सर्वप्रथम 28 अगस्त 2024 को हुई बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा क्रमवार करते हुए उन्होने जिला परिवहन पदाधिकारी और मोटरयान निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा खनन क्षेत्र में चलने वाले भारी वाहनों का निरंतर जांच अभियान चलाएं। अगर किसी वाहन चलकों द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है तो वैसे लापरवाह वाहन, वाहन चालकों पर अविलम्ब कार्रवाई करें। आगे कहा खास करके वाहनों का अलट्रेशन, फिटनेश, रिफलेक्टीव टेप, प्रदुषण पेपर समेत अन्य का जांच करें। जिला खनन पदाधिकारी मनोज कुमार टोप्पो ने बताया कि अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध वित्तीय वर्ष 2024-25 में अभी तक 44 वाहनों पर प्राथमिकी, 83 वाहन जप्त अवैध परिवहन में 84 वाहन जप्त किया गया है। कुल 11,23,532 रू0 की जुर्माना राशि वसुली गई है। अवैध खनन परिवहन व भंडारण के विरुद्ध शून्य कार्रवाई वाले अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी के प्रति उपायुक्त ने असंतोष व्यक्त करते हुए कहा अवैध खनन परिवहन व भंडारण के विरुद्ध लगातार जांच अभियान चलाते हुए अवैध खननकर्ता और वाहन एवं संलिप्त लोगों के ऊपर कार्रवाई करें। आम्रपाली परियोजनान्तर्गत सीटीओ में निहित शर्तों के अनुपालन की समीक्षा में पाये गये अनियमितता के आलोक में एजीएम आम्रपाली-चन्द्रगुप्त क्षेत्र को कड़ी फटकार लगाते हुए यथाशीघ्र अनियमितताओं का निराकरण करने हेतु निदेशित किया गया। सभी सदस्यों को विशेषकर सभी अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी को एक्टिव मोड में रहकर अपने क्षेत्रान्तर्गत नियमित छापामारी करते हुए अवैध बालू/पत्थर/कोयला खनिज के मामले में अवैधकर्त्ता के विरूद्ध प्राथमिकी/नियमानुसार दंड राशि वसूली की कार्रवाई करना सुनिश्थित करेंगे। वर्तमान में एनजीटी न्यायादेश के कारण नदी घाटों से बालू का खनन पूर्णतः वर्जित है, अतः टास्क फोर्स के सभी सदस्य, अंचल अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी के द्वारा अवैध बालू खनन, परिवहन एवं भण्डारण पर विशेष निगरानी रखते हुए आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय, वन प्रमण्डल पदाधकारी उत्तरी राहुल मीणा, एसी अरविन्द कुमार, डीएमओ मनोज कुमार टोप्पो, सभी अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page