दुर्गा पूजा को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की हुई बैठक, उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने दिए कई दिशा निर्देश, कहा सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आपत्तिजनक पोस्ट किए जाने पर होगी कार्रवाई

0
167

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त रमेश घोलप एवं पुलिस अधीक्षक विकास कुमार पांडेय के संयुक्त अध्यक्षता में दुर्गापूजा, दीपावली, छठ त्योहार को लेकर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सोमवार को हुई। जिसमें उपस्थित शांति समिति के सदस्यों को त्योहारों के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने में जिला एवं पुलिस प्रशासन को सहयोग करने को कहा गया। साथ हीं बैठक में लिए गए निर्णय का पालन कराने को कहा गया। वहीं सदस्यों से उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने एक-एक कर विधि व्यवस्था बनाए रखने संबंधी चर्चा किया एवं सभी से अपनी-अपनी राय एवं सुझाव देते हुए सप्तमी से लेकर दशमी तक कुछ रास्ते को वन-वे करने, विसर्जन जुलूस का समय सीमा तय करने, सफाई कर्मी नियुक्त करने, बैरिकेटिंग, लाइट/पेयजल की व्यवस्था करने समेत अन्य सुझाव दिए। बैठक में उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं संबंधित थाना प्रभारी से त्योहारों को लेकर प्रखंड स्तरीय शांति समिति की बैठक एवं लाइसेंसी/गैर लाइसेंसी पंडालों की जानकारी लेते हुए त्योहारों में सक्रिय होकर विधि व्यवस्था बनाए रखने संबंधित निर्देश दिया। उपायुक्त पूजा समिति/मंदिर प्रबंधन समिति से अपील किया की पूजा पंडालो में सीसी टीवी कैमरा अपने स्तर से लगाए व दो निकासी द्वार महिला एवं पुरूष, अग्निशामक, पूजा पंडाल में वोलेंटियर, पंडाल में बिजली कनेक्शन लेकर अच्छे से प्लास्टिक कोटेड तार लगाए। जिससे अप्रिय घटना घटने से बचा जा सके। पंडालों में कूड़े कचरें न फैलाए। पुलिस अधीक्षक ने त्योहारों के दौरान गड़बड़ी करने एवं अफवाह फैलाने वालों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसा कार्य न करे जिससे प्रशासन को हस्तक्षेप करना पड़े। किसी भी अप्रिय घटना की सूचना मिलने पर इसकी सूचना पुलिस दें और कानून हाथ में नहीं लेने की भी बात कही। बैठक के अंत में उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला एवं पुलिस प्रशासन की ओर से समस्त जिले वासियों को दुर्गापूजा की ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई। बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रिज किशोर तिवारी, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी, शांति समिति के सदस्य के रूप में जिला के गणमान्य नागरिक समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।