न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ मुख्यलय स्थित प्लस टू गंगा स्मारक उच्च विद्यालय की 25 छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण को लेकर शनिवार को बिरसा जैविक उद्यान ओरमांझी(रांची) रवाना किया गया। छात्राओं को वनरक्षी संजय कुमार के नेतृत्व में रवाना किया गया। वनरक्षी ने बताया कि वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग चतरा दक्षिणी वन प्रमंडल द्वारा वन प्राणी सप्ताह मनाने को लेकर विद्यालय की छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण के लिए रवाना किया गया। भ्रमण के दौरान विद्यालय की छात्राओं ने चिड़ियाघर में बाघ, भालू, मोर समेत अन्य का अवलोकन किया। शैक्षणिक भ्रमण में छात्राओं के साथ विद्यालय शिक्षक संतोष सेठ, शिक्षिका शारदा शैल बाला, वनरक्षी खुर्शीद आलम, हरेंद्र राणा शामिल थे।