बीस सूत्री के बैठक में नहीं पहुंचे अधिकतार विभागों के पदाधिकारी, उठाए गए कई मामले

0
336

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को प्रखंड़ 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष विनोद पासवान ने किया। बैठक में बीडीओ राहुल देव, सीओ अनंत सयनम विश्वकर्मा मुख्य रूप से उपस्थित थे। जिसमें इक्का-दुक्का छोड़ अधिकतर विभाग के पदाधिकारी नहीं पहुंचे। जिसे लेकर समिति के सदस्यों ने नाराजगी व्यक्त की। वहीं बैठक में 20 सूत्री अध्यक्ष ने सीओ से कहा कि अंचल कार्यालय में दलाली चरम पर है। सरकार से 20 सूत्री कार्यालय में समान खरीदने के लिए 70 हजार रुपए दिए गए और नाजिर द्वारा राशि की निकासी करने के बाद भी 20 सूत्री कार्यालय में अबतक कोई समान नहीं खरीदा गया। अंचल व थाने में कार्यरत चौकीदार के वेतन निकासी में भी अंचल कार्यालय के बड़ा बाबू द्वारा पैसे की मांग का मामला उठाया गया। थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि पैसा मांग का मामला सही पाया गया तो संबंधित के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। वहीं किसानों के कुआं के मैटेरियल राशि भेंड़रों व मुखिया के बिचौलियों नहीं दिए जाने की भी चर्चा की गई। विधायक प्रतिनिधि महादेव दांगी ने पहरा पंचायत सचिव चितरंजन शर्मा पर आवास में मनमानी के मामले में पहरा मुखिया बेबी देवी के द्वारा दिए आवेदन की जानकारी दी और पंचायत सचिव को पहरा से हटाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा, 20 सूत्री उपाध्यक्ष रामदेव यादव, डॉक्टर सत्यप्रकाश, जेएसएलपीएस, विद्युत विभाग के कर्मी उपस्थित थे।