जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विद्यालयों में किया गया विधिक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन

0
142

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/मयूरहंड/कुंदा/गिद्धौर। झालसा रांची के निर्देशानुसार प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चतरा के मार्गदर्शन एवं सचिव के नेतृत्व में शनिवार को जिले के मयूरहंड, कुंदा, गिद्धौर आदि प्रखंड के विद्यालयों में विधक साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मयूरहंड प्रखंड केे स्वामी विवेकानन्द $2 विद्यालय तथा झारखंड आवासीय विद्यालय में विधिक जागरूकता के तहत कानूनी साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पीएलभी दयानन्द कुमार शर्मा एवं मोजाहिर हुसैन के द्वारा उपस्थित छात्र एवं छात्राओं को नशा उन्मूलन तथा पीड़ितों को विधिक सेवाएं एवं सड़क सुरक्षा तथा बाल विवाह, मौलिक अधिकार एवं अन्य उपयोगी कानूनों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही साथ बच्चों के सहायता के लिए 1098 टॉल फ्री नंबर तथा कानूनी सलाह के लिए 15100 नंबर के बारे में जानकारी दी गई। मौके पर स्नेह राज, नरेश कुमार, प्रियंका सिंह, रंजना कुमारी के अलावा छात्र उपस्थित थे। वहीं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में लिगल लिटरेसी क्लास का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं को नालसा योजना 2015, मानव तस्करी, वाणिज्यिक यौन शोषण, नशा उन्मूलन और अन्य विधिक जानकारियों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में पीएलभी मुन्ना दास व संजय चौधरी समेत कस्तूरबा की छात्राएं उपस्थित थी। जबकी गिद्धौर प्रखंड़ मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में लीगल लिटरेसी कार्यक्रम का आयोजन पीएलभी कुमारी शारदा भारती के नेतृत्व में किया गया। लीगल लिटरेसी क्लास में उपस्थित छात्राओं को लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की जानकारी दी गई। साथ ही बताया गया कि बाल विवाह, यौन शोषण जैसे समस्या आए तो नालसा टोल फ्री नंबर 15100 पर जानकारी देने की बात कही।