प्रखंड में मनाया गया धुम-धाम से गांधी जयंती, पंचायत स्तर पर ग्रामसभा का आयोजन

0
116

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत सभी छः पंचायतों में बुधवार को गांधी जयंती पर विशेष ग्रामसभा का आयोजन किया गया। उपस्थित लोगों ने गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री के फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। साथ इस दौरान पंचायत के सभी मुखिया अपने-अपने पंचायत सचिवालय में आयोजित ग्रामसभा में 2025-26 में संचालित होने वाले योजनाओं के चयन को लेकर चर्चा की। वक्ताओं ने कहा कि मोहनदास करमचंद गांधी का जन्म 2 अक्टूबर 1889 में गुजरात के पोरबंदर में हुआ था। उन्होंने भारत की आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जिसे आज भी याद किया जाता है। ग्रामसभा व जयंती कार्यक्रम में मुखिया सरिता देवी, निर्मला देवी, सुमीरा देवी, बेबी देवी, जगदीश यादव, डेगन गंझु, पंचायत सचिव प्रियंका प्रिया, दिगंबर पांडेय, उज्जवल कुमार सिंह, चितरंजन शर्मा, उप मुखिया विकास कुमार पांडेय, वार्ड सदस्य कैलाश दांगी व अन्य उपस्थित थे।