ससुराल वालों के प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने की खुदकुशी, पति व देवर गिरफ्तार

0
365

न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिटूवा ग्राम निवासी सोम मुंडा की 19 वर्षीय पत्नी सोनी कुमारी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हालांकी इस मामले में मृका की मां ने दहेज को लेकर प्रताड़ीत कर आत्महत्या करने पर मजबूर करने का अरोप लगाते हुए लिखित आवेदन देकर पत्थलगड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने बताया कि मृतका की मां ने 01 अक्टूबर को लिखित आवेदन दिया गया। जिसमें बताया गया है कि ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए सोनी को मानसिक प्रताड़ना दी जाती थी, जिससे तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतिका के मां के लिखित शिकायत पर थाना में कांड 32/2024 दर्ज मृतका के पति सोम मुंड़ा और भाई चम्पा संगा पिता लोदरो मुंडा को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत करने के उपरांत जेल भेजा दिया गया है। उपरोक्त कार्रवाई में एसआई अरविंद रविदास, विजय यादव, चौकीदार संतोष यादव, कमलेश गंझू व अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।