गांधी जयंती के पर पंचायतों में आमसभा आयोजित

0
184

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। गांधी जयंती के अवसर मयूरहंड प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में सबकी योजना सबका विकास के तहत विशेष आमसभा का आयोजन किया गया। कदगांवा कला पंचायत सचिवालय में मुखिया अशोक कुमार व पंचायत समिति सदस्य विवेक कुमार एवं पंचायत सचिव विश्वजीत कुमार ने महात्म गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विशेष ग्राम सभा में गांव के विकास पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान मुखिया ने वार्ड प्रतिनिधियों से कहा कि गांवों के विकास के लिए योजनाओं का चयन प्राथमिकता के आधार पर करें ताकि जरूरत के अनुसार योजनाओं को धरातल पर उतारा जा सके। आमसभा में संबंधित पंचायत प्रतिनिधि के अलावे ग्रामीण उपस्थित थे।