वृक्षारोपण कर मनाई गई गांधी एवं शास्त्री जी की जयंती

0
145

न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। सिमरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित सिमरिया डिग्री महाविद्यालय में बुधवार को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। प्राचार्य सुरेंद्र कुमार बक्सी के नेतृत्व में गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री की तस्वीर पर शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण एवं छात्र-छात्राओं ने माल्यार्पण कर नमनकिया। इस दौरान मंच संचालन प्रो. नुरूल्लाह ने किया। प्राचार्य ने कार्यक्रम को संबोधित किया। तत्पश्चात राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आस-पास के गांवों में साफ-सफाई कर स्वच्छता अभियान चलाया गया और वृक्षारोपण कर कार्यक्रम को समाप्त किया गया। इस अवसर पर शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल थे।