Tuesday, October 22, 2024

8वां कार्तिक उरांव चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट आयोजित

कालकुंदा को हरा डीजे कमल टोटो की टीम बनी चैम्पियन

लोहरदगा। जिले के भंडरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मसमानो गांव में एसटी बरवाटोली मसमानो के बैनर तले पतरा मैदान में आयोजित 8वां कार्तिक उरांव चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट समारोह पूर्वक कार्यक्रम संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में सेन्हा थाना के पूर्व थाना प्रभारी सह समाजसेवी जगरनाथ उरांव, विशिष्ट अतिथि के रूप में भंडरा थाना प्रभारी अरविंद सिंह, मसमानो पंचायत मुखिया ममता कुमारी, पंचायत समिति सदस्य मालती कच्छप, झालजामिरा पंचायत के मुखिया बंधन उरांव, गुमला नवाडीह पंचायत के पूर्व मुखिया लोलस उरांव, से प्रखंड के एसीएस अध्यक्ष बालेश्वर उरांव, समाजसेवी महेंद्र उरांव शामिल हुए। अतिथियों के यहां पहुंचने पर स्वागत मंडली की बच्चियों द्वारा पारंपरिक रूप से ढोल, नगाड़ा, मांदर के साथ भव्य रूप से स्वागत किया गया। समापन कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच डीजे कमल टोटो व कालकुंदा के बीच खेला गया। जिसमें डीजे कमल टोटो ने जीत हासिल कर टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। वहीं तीसरे स्थान पर भौरों एवं चौथे स्थान पर इंदू सरदार टीम बुड़का टाइन टोली की टीम रही। वहीं पांचवा स्थान पर सरदार भगत सिंह क्लब कुंदो, छठा स्थान पर जूनियर स्टार बेदाल, सातवां स्थान पर बेदाल व आठवां स्थान पर खलखो ब्रदर्स चरकी की टीम रही। प्रथम पुरस्कार के रुप में 20 हजार रुपया कैश, एक खस्सी एवं शील्ड, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 14 हजार रुपया कैश, एक खस्सी एवं शील्ड व तृतीय पुरस्कार के रुप में 9 हजार रुपया कैश, एक खस्सी व शील्ड तथा चौथा पुरस्कार के रूप में 7 हजार रुपया कैश, खस्सी, शील्ड तथा पांचवा, छठा, सातवां एवं आठवां पुरस्कार के रूप में पांच 5-5 हजार रुपया नकद कैश देकर अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। 40 आयु वर्ग की टीम में सरना ब्रदर्स लोहरदगा की टीम ने भैसमुंदो भंडरा की टीम को हराकर विजेता बना। वहीं बालिका वर्ग में पतराटोली लोहरदगा की टीम ने पतलो की टीम को हराकर विजेता बनी। मौके पर जगरनाथ उरांव ने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक का विकास तो होता ही है, इसके अलावा नेतृत्व और संगठित होने का संकेत भी मिलता है। आज के समय में फुटबॉल टूर्नामेंट एक त्यौहार का रूप ले लिया है। खेल के साथ मनोरंजन का भी आनंद प्राप्त होता है। एक तनावयुक्त मानव के लिए मनोरंजन तनावमुक्त का अच्छा साधन है। अंतिम में स्वर्गीय विजय कुमार यादव के आत्मा की शांति के लिए मौन धारण कर ईश्वर से प्रार्थना की गई। मौके पर जगन्नाथ उरांव ने कार्तिक उरांव के नाम से आयोजित होने वाले टूर्नामेंट को देखते हुए बाबा कार्तिक उरांव के सम्मान में मसमानो गांव में प्रतिमा स्थापित करने का घोषणा किए। जिसके लिए सभी जन ग्रामीणों ने उनका आभार व्यक्त भी किया। कहा की कार्तिक उरांव के सपनों को साकार करना और उनके नेक कार्यो एवं पदचिन्हों के अनुसार चलना ही सच्ची सम्मान होगी। चार दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट के सफल संचालन में रेफरी कृपाल उरांव, जेरकु उरांव, सुशील उरांव, खदिया उरांव, सुनील उरांव, शंकर भगत, सुरेश उरांव की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मौके पर मुख्य रूप से समाजसेवी लाल त्रिभुवन नाथ शाहदेव, बल्केश्वर साहू, कलेश्वर साहू, लाल सच्चिदानंद नाथ शाहदेव, लाल मनोज, शिक्षक बुधराम उरांव, राधेश्याम राम, बुधराम उरांव, राम उरांव, सुका उरांव, शमीम अंसारी, मुकेश साहू, विजय साहू, पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल रेफरी सोमा उरांव, संचरिया उरांव, शंकर साहू, आयोजन समिति के अध्यक्ष छोटू उरांव, विनोद उरांव, कालेश्वर उरांव, बबलू उरांव, नीरज उरांव, विष्णु टाना भगत, अनूप राम सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page