झाड़ियों में कहां मिली बेबी, 112 की पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती….

0
1274

झाड़ियों में कहां मिली बेबी, 112 की पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती

न्यूज स्केल
गयाः बिहार के गया जिला अंतर्गत बोधगया थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के पोखर के पास बीते सोमवार के दोपहर बाद कटीली झाड़ियों के बीच एक नवजात शिशु मिला है। स्थानीय लोगों ने जब बच्चे के रोने की आवाज सुनी तो पास जाकर देखा, एक बच्चा झाड़ियों के बीच फंसा हुआ था। इसके बाद लोगों ने 112 पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद 112 की पुलिस मौके पर पहुंची और शिशु को समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोधगया अस्पताल में डॉक्टरों को सौंप दिया। अस्पताल के चिकित्सक सौरभ कुमार ने बताया कि पुलिस और कुछ स्थानीय लोग एक बच्चे को लेकर बोधगया अस्पताल पहुंचे थे। बच्चे का चेकअप किया गया है, वह पूरी तरह स्वस्थ नही है। तत्काल भेंटिलेशन में रखा गया और बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल गया भेजा दिया गया। इसकी जानकारी बोधगया थाने को भी दे दी गई है।