ट्विटर से चिड़िया हुई गायब, बदला ट्विटर का रूप, सामने आया नया LOGO डॉगी
बीते देर रात ट्विटर में लोगो को लेकर बड़ा बदलाव दिखा। अब ट्विटर यूज़र्स को अपने ट्विटर हैंडल पर चिड़िया की जगह कुत्ता (डॉगी) नज़र आने लगा है। इसे देख़ते ही सभी यूज़र्स हैरान हो गए। इस संबंध में वह आपस में सवाल भी पूछने लगे। कुछ ही देर में ट्विटर पर डॉगी ट्रेंड करने लगा। कुछ समय बाद एलॉन मस्क ने अपने ट्विटर पर एक हैरान करा देना वाला ट्वीट किया। एलॉन मस्क ने इस बारे ट्विटर के बदलाव में उसका लोगो (स्व्ळव्) ही बदल दिया। इसका मतलब है कि अब तक ट्विटर के लोगो पर जो चिड़िया दिखा करती थी वह हट चुकी है और उसके बदले वहां एक कुत्ता (डॉगी) आ गया है। लोगों के बीच जब से बदलाव सामने आया, उसके बाद से लोग काफी हैरान हुए और आपस में इससे संबंधित बातचीत भी करने लगे। इसके बाद ट्विटर के मालिक एलॉन मस्क ने एक ट्वीट किया जिससे यह साबित हो गया कि अब से ट्विटर का नया लोगो डॉगी ही होगा। मंगलवार रात करीब 12ः20 बजे ट्विटर के मालिक एलॉन मस्क ने एक अपने ट्विटर पर एक फोटो डाली थी जिसमें एक डॉगी कार की ड्राइविंग सीट पर बैठा हुआ था और साथ ही वह ट्रैफिक पुलिस को अपना लाइसेंस दिखा रहा था। उस लाइसेंस में नीली चिड़िया की फोटो थी। इसके बाद डॉगी ट्रैफिक पुलिस से कह रहा था की “यह पुरानी फोटो है।” एलॉन मस्क के इस ट्वीट से यह पूरी तरह से स्पष्ट हो गया है की ट्विटर के स्व्ळव् में बदलाव एलॉन मस्क ने ही किया है।
पहले भी एलॉन मस्क ने दिए थे बदलाव के संकेत
इससे पूर्व भी एलॉन मस्क ने डॉगी को लेकर संकेत दिए थे। उन्होंनें इसी साल फरवरी में एक फोटो ट्वीट की थी। मस्क ने उस कैप्शन में लिखा था “ट्विटर के नए सीईओ कमाल के है।” एक फोटो में कुत्ते को सीईओ के कुर्सी पर बैठा दिया था। साथ ही उसके आगे टेबल पर एक पेपर भी रखा था। उसमे इस कुत्ते का नाम फ्लोकी लिखा गया था। साथ ही उसके नीचे उसके पोस्ट पर चीफ एग्ज़ेक्युटिव ऑफिसर लिखा गया था। इस पेपर पर ट्विटर का पुराना स्व्ळव् यानि नीली चिड़िया बनी हुई थी। उस वक़्त यह चीज़ किसी ने नहीं सोची थी एलॉन मस्क ट्विटर के इतने पुराने स्व्ळव् को बदलने जा रहे हैं।