करंट लगने से कैसे हो गई युवक की मौत….
इटखोरी(चतरा)ः इटखोरीथाना क्षेत्र अंतर्गत कोनी पंचायत के बेलगड़ा गांव के कुछ लोगों के लापरवाही से चोपारण (हजारीबाग) थाना क्षेत्र के देहर पंचायत अंतर्गत मुड़िया गांव निवासी 25 वर्षीय ईश्वर भुईयां पिता भुनेश्वर भुईयां की करंट लगने से दर्दनाक मौत हों गई। जबकी क अन्य युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है। स्थानीय लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इटखोरी में युवक को भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही एसआई गौतम कुमार दास दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं ग्रामीणों का आरोप है की जंगली जानवर को मारने के लिए कुछ लोगो द्वारा बिजली प्रवाहीत तार लगाया गया था, जिसके चपेट में युवक अचान आ गया और उसकी मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि संबंधितों को चिन्हत कर कार्रवाई की जाएगी।