
न्यूज स्केल संवाददाता
कान्हाचट्टी(चतरा)। जिला के कान्हाचट्टी प्रखंड अंतर्गत बड़की नदी में डूबने से स्कूली छात्र की मौत हो गई। मृतक छात्र राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय कान्हाचट्टी के कक्षा पांचवी का छात्र 10 वर्षीय नैतिक कुमार पिता संदीप राणा मदगडा पंचायत अंतर्गत चौरठ गांव का है। परिजनों का अरोप है कि स्कूल से लंच के समय करीब 1 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बड़की नदी नहाने चला गया। छुट्टी के बाद बच्चा जब घर नहीं लौटा तो परिजन परेशान होकर उसकी खोजबीन करने लगे तो किसी ने बताया कि नदी के पास एक साइकिल खड़ी और चप्पल नदी में छपाला हुआ। उसके बाद परिजनों ने आनन-फानन में नदी पहुंच खोजबीन शुरू की तो काफी मस्कत से एक घंटा बाद छात्र नदी से बाहर निकालकर कान्हाचट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों नहीं होने के बाद उससे रेफर कर दिया गया और एंबुलेंस की सहायता से सदर अस्पताल में भर्ती किया गया, तो डॉक्टरों ने जांचोपरांत उसे मृत्यु घोषित कर दिया। छात्र के असमय मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।