
न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगडा(चतरा)। पत्थलगड़ा प्रखंड क्षेत्र में अबुआ आवास योजना एवं आवास प्लस योजना में बिचौलिए हावी नजर आ रहे हैं। सूत्रों की माने तो बिचोलियों के द्वारा आवास दिलवाने के नाम पर लाभुकों को दिगभ्रमित कर पैसे की उगाही की जा रही है। इस कार्य में सरकारी बाबु मौन नजर आ रहे हैं। मालूम हो कि सरकार असहाय गरीबों जरूरतमंदों के सहयोग प्रदान करने के लिए अबुआ आवास योजना एवं आवास प्लस योजना के माध्यम से ग्राम पंचायत के वैसे ग्रामीणों को योजना का लाभ देने के लिए योजना का क्रियान्वयन कर रही है। पर योजना के तहत लाभुकों का नाम सूची में आता भी पर इसे सार्वजनिक नहीं किया जाता है। लाभुकों की सूची बिचौलिए के द्वारा प्रखंड कार्यालय से उपलब्ध कर लाभुकों की बीच पहुंचकर उन्हें आवास दिलवाने के नाम पर मोटी रकम वसूल रहे हैं।