*मुख्यमंत्री लघु कुटीर विकास बोर्ड, लोहरदगा द्वारा जिले को बनाया जा रहा है आत्मनिर्भर*

0
56

लोहरदगा। मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड, लोहरदगा , झारखण्ड एवं छोटानागपुर डेवलपमेन्ट सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान कौशल उन्नयन योजना के तहत् लाभुकों के Doll & Toys के कौशल विकास हेतु 25 दिवसीय प्रशिक्षण का शुभ उद्घाटन सदर प्रखंड के ग्राम बाराटपुर में जिला उद्यमी समन्वयक लोहरदगा सूरज कुमार द्वारा किया गया। इसी प्रकार कौशल यूनियन हेतु ग्राम हिरही प्रखंड लोहरदगा में डोकरा आर्ट का प्रशिक्षण शुभारंभ किया गया।साथ ही स्फूर्ति क्लस्टर कुडु में भारत सरकार द्वारा संचालित SFUTI हनी यूनिट में सॉफ्ट इंटरवेंशन प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।
कौशल उन्नयन योजना के तहत् Doll & Toys लाभुकों के कौशल विकास हेतु 25 दिवसीय प्रशिक्षण को सफल बनाने में छोटानागपुर डेवलपमेन्ट सोसाइटी प्रशिक्षण एजेंसी के द्वारा कराया जा रहा है। जिला उद्यमी समन्वयक लोहरदगा ने अपने संबोधन में कहा कि इस 50 दिवसीय कौशल प्रशिक्षण कर विकास कर क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़ाना, आय सृजन करना एवं समुदाय को स्वरोजगार से जोड़कर आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है ताकि क्षेत्र से प्रवास को रोका जा सके। प्रशिक्षण के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त बनाकर लोगों को आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक रूप से पूर्णरूपेण सशक्त बनाना है। पारंपरिक धरोहरों को संरक्षित और विकसित करने की बात कही , कार्यशाला मिल का पत्थर साबित होगा। प्रखंड उद्यमी समन्वयक लोहरदगा द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके लोगों के लिए स्कॉलरशिप की व्यवस्था की जानकारी दी एवं प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद टूलकिट वितरण भी किया जाएगा।