सी ब्लूज ई-कोमर्स प्राइवेट लिमिटेड ने संस्था से 5000 लोगों को जोड़ा

0
74

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। जिला मुख्यालय में सी ब्लूज ई-कोमर्स प्राइवेट लिमिटेड ने जिले में अच्छी नेटवर्किंग पर कार्य करते हुए 5000 लोगों को जोड़ चुकी है अब तक। बताया गया कि इसकी शुरुआत 15 जनवरी 2024 से हुई है और अब तक इस नेटवर्किंग दुनिया में लगभग 5000 लोग जुड़ चुके हैं। उक्त अभियान जिले में चतरा जिले के निवासी सीईओ राज कपूर सिंह के नेतृत्व में चलाया जा रहा है। जहां प्रमोटर संतोष कुमार साहू एवं फाइंडर आदित्य यादव संजय कुमार सिंह, रेखा कुमारी, संजय दांगी, विनोद साव व वीरेंद्र यादव के द्वारा नेटवर्क में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरह की सुविधा लोगों को दिया जा रहा है। इस नेटवर्क से जुड़ने पर मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, गैस बुकिंग, बिजली बिल, फ्लाइट बुकिंग, होटल बुकिंग में तीन से 6 प्रतिशत की छूट दी जाती है। संस्था का चतरा बायपास रोड़ नगवा साफा क्लाइड स्कूल के सामने इसकी अपनी नेटवर्किंग कार्यालय है। साथ ही कार्यालय परिसर में बहुत बड़ा दुकान भी है। जिसमें सभी तरह के सामग्री उपलब्ध है।