सेन्हा थाना क्षेत्र के बूटी झखरा गांव में एक महिला ने आत्महत्या कर ली है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच और आगे की कार्रवाई कर रही है। इस मामले में मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। मृतक की पहचान लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र के बूटी झखरा गांव निवासी गणेश जायसवाल की 37 वर्षीय पत्नी दुर्गा देवी के रूप में हुई है। आत्महत्या के कारणों को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है। हालांकि पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि मानसिक रूप से बीमार होने की वजह से दुर्गा देवी ने यह कदम उठाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।