टांगी से वार कर विधवा की हत्या, तीन बच्चे हुए अनाथ

0
6

कुंदा(चतरा)। कुंदा थाना क्षेत्र के चिलोय (टोला बरवाड़ी) गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक विधवा कुंती देवी की हत्या टांगी से वार कर कर दी गई। महिला अपने तीन बच्चों की देखभाल कर रही थी, लेकिन अब वे अनाथ हो गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, हत्या के पीछे जमीनी विवाद बताया जा रहा है। आरोप है कि महिला की गौतनी व अपने पुत्र के साथ टांगी से वार कर महिला की हत्या कर दी। महिला जंगल से लकड़ी लेकर घर वापस आ रही थी, तभी इस वारदात को अंजाम दिया गया। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी, उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। वहीं थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने बताया की कांड 11/2025 में ह्त्या को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और दोषियों के खिलाफ धर-पकड़ की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। दुसरी ओर महिला की हत्या से जहां परिजनों में मातम है। वहीं दो पुत्री व एक पुत्र समेत तीन बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया है, जिससे उनका भविष्य अधर में पड़ गया है।