न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। पुलिस ने सदर थाना क्षेत्र से चोरी के जेवरात के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। गिरफ्तार युवक शहर के लाइन मोहल्ला निवासी अभिजीत कुमार पांडेय है। बताया जाता है कि युवक अपने पड़ोस में ही स्थित एक घर से मोबाइल व सोने के कान की बाली, नथिया, चांदी का पायल, मंगटीका आदि चोरी कर लिया था। इस मामले में पीड़ित ने सदर थाना में अज्ञात के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज कराया था। वहीं पुलिस ने चोरी हुए मोबाइल के लोकेशन ट्रैक कर चोर तक पहुंची। जब युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली। इसके बाद उसके निशान देही पर युवक के घर से ही चोरी के जेवरात व मोबाइल बरामद किया गया। इसके बाद पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद उसे जेल भेज दिया।
चोरी के जेवरात के साथ युवक गिरफ्तार, भेजा गया जेल
For You