शिविर के माध्यम से डीएलएओ ने किया 25 लाख का चेक वितरण

0
82

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। सोमवार को मयूरहंड प्रखंड के बेलखोरी पंचायत सचिवालय में आयोजित सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ बीडीओ मनीष कुमार, मुखिया बीजूल देवी, पंचायत समिति सदस्य राम टहल गुप्ता, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष राम भरोस यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में पंचायत क्षेत्र से काफी संख्या में जरूरत मंद महिला व पुरुष शामिल हुए। वहीं शिविर के माध्यम से डीएलएओ वैभव कुमार सिंह ने जेएसएलपीएस समूह बेलखोरी के सदस्यों के बीच 25 लाख रुपये का चेक वितरण किया। इसके अलावा बीडीओ ने कल्याण विभाग द्वारा उपलब्ध छात्रों के बीच साइकिल एवं लाभुकों के बीच पेंशन सर्टिफिकेट वितरण किया। वहीं विभिन्न विभागों द्वारा प्राप्त लगभग आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादित किया गया। मौके पर डीएलएओ ने पंचायतवार आयोजित शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ उठाने की अपील लोगों से की।