
न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड (चतरा)। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में सहयोग नहीं करने वाले डीलर के विरुद्ध मयूरहंड बीडीओ मनीष कुमार ने निलंबन की कार्रवाई करने को लेकर उपायुक्त को पत्र लिखा है। बीडीओ ने बताया कि सोकी पंचायत में सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें ढेबादेरी डीलर अनुज्ञप्ति संख्या 01/01 विनोद कुमार मेहता द्वारा अपने कर्तव्यों का पालन नहीं किया गया। जिसके कारण दर्जनों लाभुकों को महत्वाकांक्षी योजना से वंचित रहना पड़ा। उनके कर्तव्य हीनता को देखते हुए उपयुक्त को पत्र प्रेषित कर कार्रवाई के लिए अनुशंसा की गई है। ताकि अन्य पंचायतों में आयोजित शिविर में कोई भी विभाग के पदाधिकारी व कर्मी अनुपस्थिति नहीं रहें।