न्यूज स्केल संवाददाता
हंटरगंज(चतरा)। हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत पांडेयपुरा पंचायत के करानी गांव में धूमधाम से काली पूजा मनाने को लेकर रामविलास मिस्त्री के अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई। जिसमें हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी काली पूजा करने का निर्णय लेते हुए पूजा समिति का गठन किया गया और सर्वसम्मति से पूजा समिति का अध्यक्ष प्रदीप कुमार प्रजापति, उपाध्यक्ष प्रभात कुमार गुप्ता, सचिव अमित कुमार रजक, उपसचिव जीतू दांगी, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार गुप्ता, सुभम कुमार प्रजापति, अमित कुमार दांगी उपकोषाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी अकाश कुमार गुप्ता को बनाया गया। इसके उपरांत इस वर्ष समिति द्वारा भव्य पंडाल निर्माण के साथ आकर्षक लाइट एवं साउंड लगाए जाने की बात कही गई। बैठक में मुख्य रूप से रामकृत पासवान, अयोध्या पासवान, रंजीत कुमार रजक, पुरषोत्तम पासवान, रामबीलाश मिस्त्री, रवि रजक, अंकुश पासवान, लोकेश पासवान, चंदन रजक, भुनेश्वर मिस्त्री, संभू रजक, पंकज प्रसाद, अजय मिस्त्री, प्रकाश दांगी, मिथलेश दांगी, उपेंद्र भारती, प्रदीप रजक, अनीश पासवान आदि उपस्थित थे।
मां काली पूजा समिति करानी का गठन, प्रदीप कुमार प्रजापति बने अध्यक्ष
For You