
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड़ अंतर्गत द्वारी पंचायत भवन परिसर में सोमवार को आयोजित आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों में आए 1339 आवेदन। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी वेदवंती कुमारी, जिप सदस्य अनीता देवी, प्रमुख अनीता यादव, मुखिया जगदीश यादव, 20 सूत्री प्रखंड़ अध्यक्ष विनोद पासवान, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार वर्मा आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, श्रम नियोजन, शिक्षा, जेएसएलपीएस, आंगनबाड़ी, सर्वजन पेंशन, स्वास्थ्य विभाग, समेत अन्य स्टॉल में 1339 आवेदन प्राप्त हुआ। जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी ने स्टॉलों का निरीक्षण करते हुए प्राप्त आवेदनों को ऑन द स्पॉट निष्पादन करने का निर्देश दिया। शिविर में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी गई। मौके पर समाजसेवी बालेश्वर प्रसाद यादव समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।