रिटायर्ड डीएसपी का बेटा निकाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड…

0
530

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा(चतरा)। घटना के दिन हेमराज मुंबई से लौट रहे अपने पड़ोसी को रिसिव करने के लिए स्विफ्ट डिजायर कार लेकर टंडवा थाना क्षेत्र के अपने गांव धनगड्डा से कोडरमा जा रहा था। इस बीच उसका दोस्त आकाश साहू भी उसके साथ जाने की इच्छा जताया था। जिसे वह अपने साथ लेकर जा रहा था। इस दौरान बरही के पंप से कार में सीएनजी गैस डलवाने के बाद दोनों युवक वापस हजारीबाग के डेमोटांड़ पहुंचे थे। जहां से दोनों युवकों को अगवा कर लिया गया। इस पूरे अपहरण और हत्याकांड मामले का मास्टरमाइंड रिटायर्ड डीएसपी का बेटा धनु पासवान उर्फ प्रवीण पासवान निकला। प्रवीण ने ही आकाश के प्रेमिका के कहने पर अपहरण और हत्याकांड की पूरी पटकथा लिखी थी। जिसके जाल में दोनों दोस्त आकाश और हेमराज फस गए। जिसके बाद दोनों युवकों का अपहरण किया गया। अपहरण के बाद दोनों को जान से मारने की बात कही जा रही थी। दोनों ने अपने-अपने घर से एक-एक लाख रूपया फिरौती की रकम मंगवाकर देने की बात कही। जिसपर अपहरणकर्ता राजी हो गये थे। इस बीच परिवार वाले हेमराज और आकाश के कहने पर पांच-दस हजार कर के चालीस हजार रूपये फिरौती के तौर पर दिए। इस बीच जैसे ही परिवार वालों ने फिरौती की रकम भेजना बंद किया, वैसे ही अपहरणकर्ताओं ने दोनों युवकों की हत्या की घटना को अंजाम देकर कोडरमा के लठभैया जंगल में शव को फेंक दिया था। जहां एक युवक की हत्या कर जान लेने में अपहरणकर्ता सफल रहे। लेकिन एक युवक की जान बच गई। जिसे पुलिस ने आनन-फानन में रांची में भर्ती करवाया था। जहां उसका उपचार अभी भी चल रहा है।