सुदूरवर्ती मेराल में विशेष शिविर का आयोजन, उपायुक्त रमेश घोलप पहुंचकर ग्रामीणों से किया संवाद, परिसंपत्तियों व योजनाओं के स्वीकृति पत्र का किया वितरण, 22,27,276 रुपया के योजनाओं का शिलान्यास

0
334

न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगडा(चतरा)। आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिले के विभिन्न प्रखण्डों के पंचायतों प्रतापपुर के योगियारा, सिजुआ, लावालौंगे के कोलेकला, हंटरगंज के जोरीकला, सलैया, कान्हाचट्टी के कैंडीनगर, चतरा के ब्रहमणा, इटखोरी के धनखेरी, सिमरिया के बन्हे, बानासाड़ी, टंडवा के गाड़ीलौंग, टंडवा, मयुरहंड के बेलखोरी, गिद्धौर के द्वारी में शिविर लगाकर आमजनों को जागरूक करने का कार्य किया गया। इसी निमित जिले के अंतिम पायदान पर व सुदूरवर्ती क्षेत्र में रहनेवाले लाभुकों को लाभान्वित करने हेतु मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देशानुसार पत्थलगडा प्रखंड मुख्यालय से 22 किलोमीटर दूर सुदूरवर्ती मेराल पंचायत में आयोजित विशेष ििशवर में पहुंचे। उपायुक्त श्री घोलप शिविर का शुभारंभ किया और कई लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण, योजनाओं का शिलान्यास, ग्रामीणों से संवाद, लाभुकों के बीच योजनाओं की स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत मुख्यमंत्री सर्वजन पेंशन योजना के 44 लाभुकों के बीच, झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के 25 लाभुकों के बीच, अबुआ आवास योजना अंतर्गत 10 लाभुकों को स्वीकृति, 05 लाभुकों के बीच द्वितीय किस्त की राशि, 05 लाभुकों के बीच तृतीय किस्त की राशि, कृषि विभाग अंतर्गत 04 लाभुकों के बीच किसान क्रेडिट कार्ड, 10 लाभुकों के बीच सॉइल हेल्थ कार्ड, 15 लाभुकों क बीच नैने यूरिया का वितरण, झारखण्ड स्टेट लाईवलीहुड प्रमोशन सोशाईटी अंतर्गत फुलो झानों आशिर्वाद योजना के 05 लाभुकों के को 50 हजार की ब्याज मुक्त ऋण की राशि वितरण (प्रत्येक सखी मंडल को 11000), 22 सखी मंडल को 11 लाख की राशि सामुदायिक निवेश निधि से प्रदान की जा रही है (प्रत्येक सखी मंडल को 50000), 140 सखी मंडल की सदस्यों के बीच आईडी कार्ड का वितरण, सीसीएल बैंक ऋण 06 सखी मंडल को 24 लाख की राशि प्रदान की गई, 06 लाभुकों के बीच जाति प्रमाण पत्र का वितरणय ,पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल अंतर्गत 05 लाभुकों के बीच शौचालय की स्वीकृति, पशुपालन विभाग अंतर्गत बकरा विकास योजना के तहत 05 लाभुकों के बीच वितरण, आपूर्ति विभाग से 30 लाभुकों के बीच धोती-साड़ी का वितरण, सावित्री फुले योजना के 30 लाभुकों को लाभान्वित किया गया। वहीं दिव्यांगजनों के बीच 05 ट्राईसाईकिल वितरण समेत कई अन्य योजनाओं से लाभुकों को लाभान्वित करने का कार्य किया गया। ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत मनरेगा के 10 योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई यथा 03 बिरसा सिंचाई कुप, 03 डोभा, 04 मेढ़बंदी जिसकी कुल प्राक्कलित राशि 22,27,276 रूपया है। शिविर में अनुमण्डल पदाधिकारी सिमरिया सह आईएएस सन्नी राज, जिप राम सेवक दांगी, प्रमुख मनीषा कुमारी, अंचल अधिकारी उदल राम, बीडीओ राहुल देव, मुखिया नीतू देवी, राधिका देवी, कुमारी संगीता सिन्हा, पंचायत सचिव मोहम्मद असलम, राकेश प्रसाद, बीएफटी नरेश राम, दुर्गेश कुमार, राजन कुमार समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी के साथ जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।