न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा(चतरा)। एसपी विकास कुमार पांडेय के दिशा निर्देशन में पुलिस टीम ने बीते 29 अगस्त को कोडरमा जाने के क्रम में टंडवा थाना क्षेत्र के धनगड्डा निवासी दो युवकों के अपहरण और फिर एक युवक की हत्या कर शव को कोडरमा के लठभैया जंगल से बरामदगी के मामले का पुलिस ने उद्भेदन करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने अपहरण से लेकर हत्याकांड तक के वारदात में शामिल दो महिलाओं सहित 8 अपराधियों को गिरफ्तार ब्लाईंड मर्डर केस की मिस्ट्री से पर्दा उठा दिया है। एसपी श्री पांडेय ने उपरोक्त जानकारी पत्रकारों को देते हुए बताया कि मामले में कटकमदाग थाना क्षेत्र के डामूडीह गांव निवासी राजा कुमार साव व मो. कासिफ एवं सिरसी गांव निवासी नीरज कुमार सिंह, चौपारण थाना क्षेत्र के ताजपुर गांव निवासी अमित कुमार उर्फ गोलू, कोर्रा थाना क्षेत्र के दीपूगड़ा निवासी धनु पासवान उर्फ प्रवीण पासवान एवं हजारीबाग सदर थाना क्षेत्र के धोबी गली निवासी चाहत प्रवीण व डेमोटांड निवासी रुचि कुमारी उर्फ दिया साहू को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से अपहरण और हत्या में प्रयुक्त एक देसी सिक्सर व देशी कट्टा, सिंगल सॉट का दो देसी कट्टा, चार राउंड जिंदा गोली, हत्या में प्रयुक्त एक चाकू एवं हत्याकांड के वक्त पहना हुआ कपड़ा, अपहरण की घटना में प्रयुक्त एक अर्टिगा कार सहित अपहरण के समय लूटे गए एक स्विफ्ट डिजायर कार को बरामद किया गया है। सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया। अभियान में एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार, थाना प्रभारी अनिल उरांव, पिपरवार थाना प्रभारी प्रशांत मिश्रा, पुलिस अवर निरीक्षक नवीन चंद्र सिंह, सुनील कुमार सिंह, रामजी सिंह, विनोद उपाध्याय, संगीता मिंज, शंकर सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।