न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। सोमवार को टंडवा प्रखंड कार्यालय परिसर में नियोजन विभाग द्वारा एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जहां प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। शिविर में पहुंचे दर्जनों छात्राओं को सावित्री बाई फुले योजना से जोड़कर प्रमाण पत्र दिये गये। जबकि दिव्यांगों के बीच ट्राईसाईकिल का वितरण किया गया। मेले में दर्जनों कंपनियों ने प्रशिक्षित व अप्रशिक्षित बेरोजगारों के लिये विभिन्न ट्रेड में बहाली हेतु स्टॉल लगाए थे। जिनमें प्रमुख तौर पर माता जानकी, टायकून, आद्या एचआर, महिन्द्रा ट्रेडर्स, एचआर ऑयल, वीपीआर, पीवीपीआर, मेकावर, एनटीटीएफ समेत अन्य कंपनियों के स्टॉल में भीड़ उमड़ी। जानकारी देते हुवे श्रम नियोजन विभाग के गौतम कुमार ने बताया कि स्टॉल में प्राप्त सैंकड़ों आवेदनों में से 208 त्रुटिहीन पाया गया। 79 बेरोजगारों का तत्काल चयन किया गया। जबकि मानकों के अनुरूप पाये जाने पर अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ेगी। मौके पर डीडीसी पवन मंडल, अपर समाहर्ता अरविंद कुमार मंडल, नियोजन पदाधिकारी मनु कुमार, बीडीओ देवलाल उरांव, सीओ विजय दास, बीस सूत्री प्रखंड अध्यक्ष सुभाष यादव, उपाध्यक्ष नीरज तिवारी समेत अन्य मौजूद थे।