मोटरसाइकिल के आमने-सामने की टक्कर में चार गंभीर

0
169

न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। सोमवार को सिमरिया थाना क्षेत्र में दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने की टक्कर में चार व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए। सभी घायलों को लोगों की मदद से सिमरिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु हजारीबाग सदर अस्पताल भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार घायलों में सोहर निवासी विनोद सिंह, बोगागडा निवासी मकसुद गंझु, चलकी निवासी अरुन भुईयां व दिनेश भुईयां का नाम शामिल है।