“अब भैया ऐतो लेनहार” वीडियो एल्बम की हुई पहाड़ी तलहटी में शूटिंग

0
1113

न्यूज स्केल संवाददाता
प्रतापपुर (चतरा)। संगीत एक ऐसी कला और विद्या है जो उसी को प्राप्त हो सकती है जिस पर मां सरस्वती की कृपा होगी। वर्तमान समय में लोग चंद पैसों के लिए सही गलत किसी भी तरह से प्रसिद्धि पाने के लिए अश्लील वीडियो अश्लील, द्विअर्थी गान, अश्लील नृत्य तक परोस रहे हैं और जिससे हमारे समाज में बच्चों-युवाओ, महिलाओं पर बुरा असर पड़ रहा है। वहीं अश्लील वीडियो अश्लील गानों के कारण संगीत का क्रेज भी गिरता जा रहा है। अश्लील और फूहड़ गानों की प्राथमिकता देने वाले सभी नही होते इसी में कुछ ऐसे भी कलाकार हैं जो एक स्वच्छ संगीत स्वच्छ नृत्य और स्वच्छ वीडियो एल्बम समाज के समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं। जिसकी काफी सराहना भी हो रही है और लोग उनके फॉलोअर भी काफी बढ़ते जा रहे हैं। अश्लीलता से हटकर बिल्कुल सामाजिक और भक्ति, त्योहार पर आधारित एल्बम बनाने वाली शख्स का नाम है किरण ख्याल, जो चतरा जिले के टंडवा गांव की रहने वाली है और संगीत और वीडियो निर्माण की दुनिया में पहचान की मोहताज नहीं है। बताते चले कि यह वही किरण ख्याल है जो अभी तक धार्मिक और क्षेत्रीय गानों के लगभग 30 एल्बम वीडियो को रिलीज कर चुकी हैं। किरण समाज की लोकप्रिय गायिका और एल्बम बनाने वालों में मशहूर कलाकार के रूप में जानी जाती हैं। त्यौहार के अनुरूप विभिन्न अवसरों पर लोकप्रिय मनभावन गानों की वीडियो एल्बम तैयार करने के लिए जाने जाने वाली किरण ख्याल ने बताया कि करम पूजा एवं दुर्गा पूजा त्यौहार को लेकर चतरा जिले के टूटीलावा गांव में पहाड़ के तलहटी में अवस्थित दासी मंदिर तथा उसके आसपास क्षेत्र में वीडियो की शूटिंग की गई। उन्होंने बताया कि दो दिनों में यह वीडियो लोगों के लिए उपलब्ध हो सकेगा। गाने की म्यूजिक डायरेक्टर दिवाकर मिश्रा, गीतकार एवम गायिका किरण ख्याल है और कैमरामैन बबलू मोदी, सहायक कैमरा मैन अविनाश जी, कोरियोग्राफर सोनू जी तथा वीडियो एल्बम डायरेक्टर सुरेश कुमार साहू हैं। मांदर के थाप के साथ सहायक अध्यापक बिंदेश्वर कुमार हैं। इस एल्बम में कलाकार सुमित कक्षप कंचन, संचन, माया, नेहा, समीरा, पूजा, रोशनी कुमारी, दीपिका कुमारी, नीतू कुमारी, गुंजन कुमारी, अंजना कुमारी, सिमरन कुमारी, बेबी कुमारी शामिल हैं।