*गुमला जिला पेंशनर समाज की मासिक बैठक वरीय उपाध्यक्ष भागी नाग की अध्यक्षता में हुई*

0
107

झारखण्ड/गुमला -जिला पेंशनर समाज की मासिक बैठक समाज के वरीय उपाध्यक्ष भागी नाग की अध्यक्षता में हुई। बैठक में इसी माह धनबाद में आयोजित राज्य कार्यकारिणी की बैठक में गुमला से प्रतिनिधि मंडल की सहभागिता सुनिश्चित किये जाने का निर्णय लिया गया।
उपस्थित पेंशनरों द्वारा केन्द्र सरकार के द्वारा प्रस्तावित यूपीएस का घोर विरोध करते हुए कहा गया कि इस दिशा में ओपीएस प्रणाली को ही कायम रखा जाय। पेंशनधारी चन्द्र नाथ प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार पेंशनरों के पुरानी मांगों को दरकिनार कर नये नये प्रावधान लाकर पेंशनभोगियों को भटकाने का काम कर रही है। उन्होंने केन्द्र सरकार के‌ द्वारा अभी तक माह जुलाई से बढ़ने वाली मंहगाई भत्ता की घोषणा एवं आंठवे वेतन आयोग के गठन की प्रक्रिया आरंभ नहीं किये जाने पर भी क्षोभ व्यक्त किया।
मासिक बैठक में गुमला प्रखंड से तीन सेवानिवृत्त कर्मियों क्रमशः प्रभुदान मिंज, प्रताप सिंह तिग्गा व रामसागर बडा़ईक द्वारा समाज की सदस्यता ग्रहण किया गया। अंत में समाज के दो वरीय सदस्यों बसिया के भरत सिंह तथा भरनो के पौलुस लकड़ा के‌ निधन पर शोक व्यक्त करते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया गया।बैठक में समाज के सचिव महावीर प्रसाद मिश्र सहित जितिया उरांव, पंचे उरांव, परमानंद भीमकूल, सदाशिव नंद, केशव प्रसाद, कोरोलिना, लीलावती, मनमोहन सिंह, विश्वनाथ साहु, रामचन्द्र साहु, धनेश्वर साहु, क्यामुद्धीन अली अंसारी, महेश प्रसाद गुप्ता,गौरी प्रसाद, लक्ष्मण भगत तथा मीडिया प्रभारी द्वारिका मिश्र सुमन आदि उपस्थित थे।