*गुमला उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने गुमला सदर प्रखंड अंतर्गत तेतरडिपा ग्राम का किया दौरा, 9 परिवारों वाले उक्त PVTG ग्राम के समुचित विकास को लेकर उपायुक्त ने किया जनसंवाद*

0
69

झारखण्ड/गुमला- सोमवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी द्वारा गुमला सदर प्रखंड अंतर्गत घटगांव पंचायत स्थित तेतरडिपा ग्राम का दौरा किया। 9 घरों वाले कोरवा समुदाय ( PVTG) के नागरिकों से उपायुक्त ने मुलाकात की एवं उनकी समस्याओं को जाना। शत प्रतिशत PVTG समुदाय के नागरिकों को सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके इस उद्देश्य से उपायुक्त द्वारा लगातार विभिन्न PVTG ग्रामों का दौरा किया जा रहा है।

आज तेतरडीपा ग्राम अंतर्गत उपायुक्त द्वारा सभी नागरिकों के बीच जनसंवाद का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें आवास योजना का लाभ मिल चुका है परंतु आवास निर्माण का कार्य अभी प्रारंभ नहीं हुआ है, जिस पर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारी को आवास निर्माण का कार्य अविलंब प्रारंभ करवाने का निर्देश दिया। सभी घरों में नल की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही।
नागरिकों द्वारा जलमिनार खराब होने की समस्या बताई गई जिसपर उपायुक्त द्वारा उसे ठीक करवाने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने बताया कि वहां सोलर लाइट की व्यवस्था है परंतु जल्दी ही उसका चार्ज खतम हो जाता है, उसे भी ठीक करवाने हेतु ग्रामीणों ने अनुरोध किया।

उपायुक्त ने महिला मंडली के सदस्यों को सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लेने को कहा। साथ ही महिला मंडली की महिलाओं को उपायुक्त ने स्वरोजगार हेतु योजना देने की बात कही, उन्होंने कहा कि महिलाएं अपना रोजगार शुरू करें जिला प्रशासन द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा।

उक्त क्षेत्र अंर्तगत नया आंगनवाड़ी केंद्र बनाया जा रहा है, जिसका कार्य लगभग 2 वर्ष से पूर्ण नहीं हो पा रहा है, जिसे देखते हुए उपायुक्त ने उक्त आंगनवाड़ी केंद्र का अविलंब निर्माण कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके अलावा सभी PVTG समुदाय को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

इस दौरान मुख्य रूप से जिला कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहें।