घाघरा शिक्षा विभाग द्वारा नवडीहा खेल मैदान में 2 दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ,प्रखंड प्रमुख हुई शामिल*

0
125

झारखण्ड/गुमला -घाघरा शिक्षा विभाग द्वारा नवडीहा खेल मैदान में सोमवार को दिन के 12:00 बजे दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिसका विधिवत उद्घाटन प्रखंड प्रमुख सविता देवी, पूर्व उपप्रमुख कृष्णा कुमार लोहरा, बीपीओ पुष्पा टोप्पो ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस क्रम में प्रखंड स्तर के कई सरकारी विद्यालयों के बच्चों के बीच लॉन्ग जंप, हाई जंप, 100 मीटर दौड़,200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 600 मीटर दौड़,गोला फेंक, रिले रेस सहित कई खेलकूद प्रतियोगिताएं कराई गई। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख सविता देवी ने कहा कि सरकार द्वारा प्रखंड स्तर पर बच्चों के बीच कई प्रतियोगिता कराना बेहतर साबित होगा। ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। आज के परिवेश में खेलकूद में भी बच्चे अपना परचम लहरा रहे हैं।और खुद को स्थापित कर रहे हैं। वहीं पूर्व उपप्रमुख कृष्णा कुमार लोहरा ने कहां की खेल से शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। इस तरह के आयोजन से बच्चों में छुपी प्रतिभा सामने निखारने का एक मंच प्रदान होता है। वही बीपीओ पुष्पा टोप्पो ने बताया कि शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार दो दिवसीय प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसका आज शुभारंभ हुआ जिसमें कई खेलकूद प्रतियोगिताएं बच्चों के बीच कराई जाएगी जो बेहतर करेंगे उन्हें जिला स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता में शामिल किया जाएगा। इसके पूर्व अतिथियों का पारंपरिक रीति रिवाज के साथ स्वागत करते हुए बच्चों द्वारा मंच तक लाया गया। जहां बूके देकर सम्मानित किया गया। मौके पर उपस्थित लोगों में शिक्षक सदय प्रताप जायसवाल, अजय कुमार प्रजापति,विजय साहू, बिंदेश्वर यादव,मुकेश मनी पाठक,मोहन महली, बसंत साहू,अनिल प्रकाश मिंज,पवन कुमार शर्मा,अशोक उरांव,सचिन टेटे,विजय कुमार सहित कई विद्यालय के शिक्षक छात्र-छात्र उपस्थित थे।