सीआरसी में हुई शिक्षकों की बैठक, मांगी गई 9 बिंदु पर रिपोर्ट

0
183

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के गांगपुर सीआरसी में शिक्षकों की बैठक हुई। जिसका संचालन सीआरपी शम्भू कुमार पांडेय व प्रेमचंद साव ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में शिक्षकों से विद्यालय में चलने वाले कार्याे पर चर्चा करते हुए 9 बिंदु पर रिपोर्ट मांगा गया। जिनमें नवोदय विद्यालय का फार्म भरने, दिव्यांग बच्चों की संख्या, गुरु जी क्रेडिट कार्ड, सावित्री बाई फुले, आधार कार्ड, जाती प्रमाण पत्र, पोषक क्षेत्र में 15 से 35 वर्ष के निरक्षरो की संख्या, नवभारत गढ़ो का प्रतिवेदन, स्टूडेंट डाटा के साथ विद्यालय कार्य से संबंधी शिक्षकों को मिले स्पष्टीकरण की रिपोर्ट मांगी गई। बैठक में शिक्षक गन्देश्वर उरांव, मो. मुश्ताक आलम, संजय दांगी, मनोज गुप्ता, उमेश साहू, रामा सिंह, मनोज कुमार सिन्हा, बासुदेव साव सहित अन्य शिक्षक मौजूद थे।