
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत पहरा पंचायत भवन में गुरुवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी वेदवंती कुमारी, बीडीओ राहुल देव, जिप सदस्य अनीता देवी, प्रमुख अनीता यादव, मुखिया बेबी देवी समेत अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए थे, जिसका जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी ने घूम-घूम कर जायजा लिया। वही स्टॉल में प्राप्त आवेदनों को ऑन द स्पॉट निष्पादन करने का निर्देश दिया। साथ ही शिविर में कई परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। इसके अलावे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार के महत्व कांक्षी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गइर्। मौके पर समाजसेवी मुकेश कुमार साव समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।