न्यूज स्केल संवाददाता
प्रतापपुर (चतरा)। प्रतापपुर प्रखंड के विभिन्न सरकारी व गैर संरकारी शिक्षण संस्थानो में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। उमवि गोमें, उमवि चंद्रिकाला, उमवि कल्याणपुर, प्राथमिक विद्यालय नावाडीह सहित अन्य विद्यालय में स्कूली बच्चों व शिक्षकों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनकी जयंती शिक्षक दिवस के रुप में मनाई। वहीं प्रखंड मुख्यालय में शिक्षा का अलग जगा रहे प्रीमीयर अकैडमी में डायरेक्टर शाहनवाज खान, प्राचार्य केके यादव, शिक्षक मृत्युंजय कुमार शर्मा, राजू कुमार अजय कुमार वीरेंद्र कुमार अमित कुमार, व बच्चों ने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की चित्र पर फूलमाला अर्पित किया। इस अवसर पर अकैडमी के बच्चों ने कई कार्यक्रम प्रस्तुत किया और गुरु जनों को उपहार देकर आशीर्वाद प्राप्त किया। बैंक ऑफ़ इंडिया के समीप संचालित ब्राइट कोचिंग सेंटर में डायरेक्टर श्रुति रानी, अवध ठाकुर व कुजेश्वर यादव के नेतृत्व में केक काटकर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती मनाई गई। वहीं शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों के बीच मिठाई का वितरण भी किया गया।