*मिशन बदलाव के ग्रामीण जिला अध्यक्ष बिनोद साहू ने सुकेश भगत के परिजनों के लिये मांगा मुआवजा*
* जिला प्रशासन आगे बढ़ मृतक आश्रित को मुआवजा दे एवं अफसोस की बात है कि ऐसे मामलों को लेकर पीड़ित परिवार से मिलने गुमला विधायक नहीं आते जबकि इलाके में अनेक दौरा करते हैं – बिनोद साहू ग्रामीण अध्यक्ष मिशन बदलाव*
झारखण्ड/गुमला -मिशन बदलाव के ग्रामीण जिला अध्यक्ष बिनोद साहू के द्वारा चैंनपुर प्रखण्ड के कटकाही मरियम टोली गावँ का दौरा कर आज सुकेश भगत के परिजनों से मिलने पहुंची जो विगत 9 मार्च 2024 को कर्नाटक के धारवाड़ जिला में मृत्यु हो गई थी,अभी तक इस गरीब आदिवासी परिवार को कंपनी के तरफ से कोई भी मुआवजा नहीं मिला और अत्यंत गरीब होने के वजह से जीविकापार्जन के लिये दर दर का ठोकर खाने को मजबूर है और ,सुकेश भगत अपने पीछे बूढ़े माता-पिता पत्नी और बच्चे को छोड़कर चले गए और आज पूरा परिवार भुखमरी के कगार पर है और गुमला विधायक के द्वारा कई दफा ऐसे ग्रामीणों के इलाकों में घूमने का समय नहीं हैआज सुकेश भगत एवं उसकी स्थिति बहुत ही दयनीय है उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है उनकी माली हालत बहुत खराब है उनके पिताजी भी लकवा ग्रस्त हैं कंपनी का नाम है ग्लोबल उड़ पैकर्स फैक्ट्री रेवड़ियल थाना हुबली, जिला धरवाड़ राज्य कर्नाटक में है बिनोद साहू ने सरकार और जिला प्रसाशन से अपील किया है कि मजदूरों के मामलों को लेकर हेमंत सरकार एक्शन ले और परिजन को उनका हक दिलाए।जिससे परिजन सम्मान पुर्वक जी सकें।