*लायंस क्लब ऑफ गुमला के सत्र 2024/25 के लिए नये पदाधिकारियों का पदस्थापना समारोह लायंस भवन में संपन्न हुआ*
* मुख्य अतिथि एम.जे. एफ.ला. सीमा बाजपेई विशिष्ट अतिथि संजय कुमार उपस्थित थे*
झारखण्ड/गुमला -लायंस क्लब ऑफ, गुमला के सत्र- 2024/ 25 के लिए नए पदाधिकारियों का पदस्थापना समारोह लायंस भवन गुमला में संपन्न हुआl पदस्थापना समारोह के मुख्य अतिथि एम.जे.एफ ला. सीमा बाजपेई, जिलापाल लायंस जिला 322 A थेl विशिष्ट अतिथि लायन संजय कुमार प्रथम उप जिला पाल थेl पदस्थापना पदाधिकारी पी.एम. जे.एफ लायन राहुल वर्मा थेl इंडक्शन पदाधिकारी पी.एम. जे. एफ लायन माधव लखोटिया थेl भव्य समारोह का शुभारंभ शांति पाठ एवं प्रार्थना पाठ से हुआl तत्य पश्चात आगत अतिथियों का स्वागत एवं सम्मान अंग वस्त्र एवं बुके देकर किया गयाl स्वागत भाषण एम.जे.एफ लायन शंकर लाल जाजोदिया ने दिया तथा क्लब का वार्षिक प्रतिवेदन लायन अशोक कुमार जायसवाल ने दियाl समारोह में मुख्य अतिथि ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए क्लब के कार्यकलापों की भूरि भूरि प्रशंसा की तथा क्लब को हर संभव सहयोग करने की बात की l नये सत्र 2024/ 25 के लिए नये अध्यक्ष ला. राजकुमार अग्रवाल की अगुवाई में नये टीम का शपथ ग्रहण एवं पदस्थापन ला.राहुल वर्मा ने कराया l ला.बर्मा ने कहा कि लायंस क्लब का 34 वर्षों का गरिमामय इतिहास बताता है कि क्लब ने ग्रामीण क्षेत्रों में काफी उल्लेखनीय एवं प्रशंसनीय कार्य किया है तथा कर रहे हैंl इनका आंख का अस्पताल एवं अपना भवन दूसरे क्लब के लिए अनुकरणीय हैl इंडक्शन पदाधिकारी ला. माधव लखोटिया ने क्लब के नए सदस्य ला. अरुण कुमार केसरी को सदस्यता प्रदान की तथा शपथ कराया lला. संजय कुमार प्रथम उप जिला पाल ने कहा कि मैं गुमला क्लब में आकर काफी प्रभावित हूं यहां के सभी सदस्य काफी कर्मठ एवं लायनवाद के प्रति समर्पित हैंl समारोह में लायन सदस्य एवं गुमला चैंबर के अध्यक्ष ला. दामोदर कसेरा ने क्लब के प्रति समर्पण एवं कर्तव्य निष्ठा की बात कही lसमारोह का संचालन ला. मुरली मनोहर प्रसाद एवं ला. महेश प्रसाद गुप्ता ने कियाl धन्यवाद ज्ञापन ला. संजीव उर्वशी ने कीl समारोह में सभी पुरुष एवं महिला सदस्य क्लब के ड्रेस कोड में उपस्थित थे जो की अतिथियों को काफी प्रभावित कियाl समारोह में लायंस क्लब गुमला ग्रेटर के अध्यक्ष ला. राजेश लोहानी , डाल्टनगंज लायंस क्लब ने के अध्यक्ष समीर खन्ना तथा जमशेदपुर लायंस क्लब से ला. संतोष बाजपेई उपस्थित हो समारोह की भव्यता को बढ़ाया मौके पर ला. संजीव उर्वशी, एम.जे.एफ ला. बनवारी लाल अग्रवाल, ला. पदम साबू, मनमोहन केसरी, विजय गोयल, संजय अग्रवाल, प्रमोद जाजोदिया, पवन अग्रवाल अनिल अग्रवाल, शिवकुमार लाल, ओमप्रकाश साहू, बृजकिशोर फोगला, अशोक आनंद, पंकज कुमार गुप्ता, सत्येंद्र प्रसाद गुप्ता,सुमित जाजोदिया, शशि किरण जयसवाल, सत्यभामा अग्रवाल, सुषमा साहू, राज आनंद, किरण केशरी, रीता कुमारी गुप्ता, रीता लाल, विजय लक्ष्मी उर्वशी, सरस्वती प्रसाद, कुसुम फोगला, ममता गुप्ता, शिखा जाजोदिया, एवं पीहु जयसवाल उपस्थित थेl