बिजली के संपर्क में आने से किसान की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
सेन्हा-लोहरदगा: सेन्हा थाना क्षेत्र के झलजमीरा पंचायत अन्तर्गत गगेया ग्राम में बिजली करंट लगने से किसान की मौत हो गई। जिससे गांव में मातम छाया हुआ है.वही बताया जाता है कि किसान अपने घर से खेत के लिए निकला था. कि गांव से बाहर निकलते ही एलटी बिजली के संपर्क में आ गया.जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर हो गई.वही मृतक का पहचान गगेया निवासी शनिचारवा उराँव का 26 वर्षीय पुत्र रंथू उराँव के रूप में किया गया है.ग्रामीणों से प्राप्त सूचना के अनुसार रंथू उराँव समय लगभग 11 बजे घर से अपना खेत जा रहा था.उसी दौरान रास्ते में एलटी लाइन का लगा बिजली खम्भा में लगे अर्थिंग तार में सटने से हादसा होने की बात बताई जा रही है.घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अजित कुमार अपने सहयोगी पदाधिकारी एस आई मनीष कुमार एवं दलबल के साथ घटना स्थल पहुंच शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने के उपरांत अग्रतर कारवाई करते हुए जांच में जुट गये. इस संदर्भ में पंचायत के मुखिया बंधन उराँव ने बताया कि बिजली का एलटी लाइन के संपर्क में आने से युवक की मौत हुई है. बताते हुए उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को सरकारी प्रावधान के अनुसार मुआवजा राशि मिलनी चाहिए. जबकि थाना प्रभारी अजित कुमार ने कहा ग्रामीणों से प्राप्त सूचना से यह प्रतीत होता है कि बिजली के संपर्क में आने से रंथू उराँव की मौत हुई है। जिसका फिलहाल अनुसंधान जारी है।