Tuesday, October 22, 2024

मृतक के आश्रितों को उन्नीस-उन्नीस लाख मुआवजा देने की शर्त पर हटा जाम

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा(चतरा)। टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर कठौतिया रेलवे लाइन के पुल निर्माण कार्य में लगी एरिकॉन कंपनी के बुकरू स्थित ब्रिज संख्या 102 में सरिया खिसकने से बुकरू गांव निवासी बेचन भुइयां व लेम्बुआ गांव निवासी सकेंद्र साव की मौत व एक मजदूर के गंभीर रूप से घायल होने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने कंपनी से मुआवजे की मांग को लेकर धनगड्डा मुख्य चौक में शव रखकर टंडवा-सिमरिया मुख्य पथ को जाम कर दिया था। सड़क जाम की सचना के बाद मौके पर पहुंचे सीओ विजय दास व एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार ने आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का कार्य किया। लेकिन सड़क जाम कर रहे ग्रामीण व परिजन पचास-पचास लाख रूपये आर्थिक मुआवजा व नौकरी की मांग पर अड़े रहे। इसी बीच शनिवार की देर रात टंडवा स्थित एसडीपीओ कार्यालय में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, प्रशासन व कंपनी के प्रतिनिधि के बीच वार्ता हुई। वार्ता के दौरान मृतक के आश्रितों को उन्नीस-उन्नीस लाख रुपए आर्थिक मुआवजा दिए जाने एवं घायल मजदूर को समुचित इलाज का पुरा खर्च देने की बात पर सहमति बनी। जिसमे आठ-आठ लाख रूपये नकद व ग्यारह-ग्यारह लाख इंश्योरेंस कंपनी की ओर से इरिकॉन कंपनी को दिलाने की जिम्मेदारी दी गई। जिसके बाद मृतक के आश्रितों को आठ-आठ लाख रुपए का चेक सौंपा गया। जिसके उपरांत शनिवार देर रात करीब बारह बजे सड़क से जाम हटाया गया। उसके बाद पुलिस ने मृतक दोनों मजदूरों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि सरिया खिसकने के कारणों की जांच कराई जा रही है। जांच के उपरांत दोषी इंजिनियर अथवा कॉन्ट्रैक्टर के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वहीं घायल के इलाज के लिए भी कम्पनी तत्पर है। घायल मजदूर के समुचित इलाज में कोई परेशानी न हो इसे लेकर कंपनी के प्रतिनिधि लगातार घायल मजदूर के परिजनों के सम्पर्क में रहकर आर्थिक तौर पर मदद कर रहे हैं। ताकि मजदूर ससमय ठीक हो सके।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page