न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगड़ा(चतरा)। रविवार को पत्थलगड़ा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बेलहर गांव के जजला नदी तट पर स्थित सूर्य नारायण व हनुमान मंदिर प्रबंधन समिति के गठन को लेकर बेलहर देवी मंडप प्रांगण में ग्रामीणों की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता शारदा रंजन सिंह ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से मंदिर प्रबंधन समिति का गठन करते हुए अध्यक्ष महादेव दांगी, सचिव जयप्रकाश सिंह, कोषाध्यक्ष संतन कुमार दांगी व कार्यकारिणी सदस्य अनिल दांगी, सतेन्द्र रंजक, तिलेश्वर राणा, पच्चु राणा, जागदेव साव, प्रदीप यादव, सुधीर ठाकुर, बिसुन राम, मनोज राम को बनाया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने मंदिर के विकास में हरसंभव सहयोग करने की बात कही। वहीं नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने ग्रामीणों को जिम्मेवारी देने के लिए अभार व्यक्त करते हुवे कहा कि मंदिर विकास में सभी की भागीदारी अनिवार्य है। ऐसे में सबों के सहयोग की जरूरत है। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रत्येक मंगलवार संध्या को देवी मंडप में महाआरती का आयोजन किया जाएगा। साथ ही पर्यावरण संरक्षण को लेकर ग्रामीणों से अपील किया गया की घर में किसी भी प्रकार के कार्यक्रम पर एक पेड़ जरूर लगाएं। मौके पर तिलेश्वर दांगी, पिन्टु सिंह, बिनोद सिंह, अभय सिंह, कैलाश यादव, सुदर्शन सिंह, सतीश ठाकुर, विरेन्द्र ठाकुर, सुजीत कुमार, जानकी दांगी, कमलेश सिंह, शिवलाल दांगी, शिशुपाल यादव, शेवाली दांगी, विकास दांगी, सुरेश दांगी के अलावे भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
सूर्य नारायण व हनुमान मंदिर प्रबंधन समिति का गठन, अध्यक्ष बने महादेव दांगी व सचिव जयप्रकाश सिंह, पूजा व प्रबंधन को लेकर लिए गए कई निर्णय
For You