
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित जवाहर फुटबॉल मैदान में चल रहे सरदार बल्लभ भाई पटेल फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को हज़ारीबाग़ लावाकुदर टीम बनाम चतरा बक्चुम्बा टीम के बीच मैच खेला गया। फुटबॉल मैच में सेवानिर्वित डीएसपी केदार नाथ राम मुख्य रूप से उपस्थित थे। जिसमे हज़ारीबाग़ लावाकुदर की टीम ने चतरा बक्चुम्बा को 2-1 से हरा दिया। लावाकुदर टीम के प्रकाश मुंडा को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मेडल दे सम्मानित किया गया। मौके पर यूनाइटेड क्लब अध्यक्ष सह मंडल अध्यक्ष कपिल कुमार, सचिन सह प्रखंड महामंत्री मनोज कुमार कुशवाहा, 20 सूत्री अध्यक्ष विनोद पासवान समेत अन्य मौजूद थे।